भैंस चराने के दौरान पनार धार में डूबने से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत

अररिया, 29 अक्टूबर(हि.स.)। जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र के जागिर हलहलिया वार्ड नंबर 05 निवासी 60 वर्षीय उमेश मंडल पिता टिप्पी मंडल की बुधवार की सुबह पनार धार में डूबने से मौत हो गई।

बताया जाता है कि उमेश मंडल रोज की तरह सुबह अपने भैंसों को चराने के लिए निकले थे। इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला। घटना की सूचना सिमराहा थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मनोज कुमार, संतोष कुमार, शिवकुमार पासवान मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया।

घटना की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर पंचायत के मुखिया अशोक यादव पहुंचे और उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर