किन्नर समुदाय को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने पर बल

अररिया 28 नवम्बर(हि.स.)। बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक शम्भू कुमार रजक की अध्यक्षता में किन्नर कल्याण कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अररिया जिले से किन्नर समुदाय की प्रतिनिधि अनारकली, सीडब्ल्यूसी के सदस्य, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अररिया, अधीक्षक पर्यवेक्षण गृह, बाल कल्याण पदाधिकारी बबलू कुमार पाल सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

बैठक में किन्नर समुदाय के सामाजिक सुरक्षा, आजीविका संवर्धन तथा सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से उन्हें जोड़ने को लेकर चर्चा की गई। सहायक निदेशक बाल संरक्षण पदाधिकारी द्वारा किन्नर समुदाय हेतु सभी आवश्यक कदम उठाने तथा संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर लाभान्वित करने का आश्वासन दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर