स्वीप कार्यक्रम के तहत सेविका सहायिका ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
- Admin Admin
- Oct 29, 2025
अररिया, 29 अक्टूबर(हि.स.)।
जिला प्रशासन के निर्देश पर कुर्साकांटा प्रखंड में आईसीडीएस के सेविका और सहायिकाओं ने बुधवार को मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न केंद्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका और सहायिकाओं ने जमीन पर रंगोली के साथ स्लोगन लिखकर मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में 11 नवंबर को होने वाले मतदान की प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की।मौके पर विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर मतदाताओं को मतदान को लेकर शपथ भी दिलाया गया।आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करने की अपील की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



