राजस्व विभाग के रैंकिंग में अररिया के फिसड्डी होने पर सदर विधायक ने अंचल कार्यालय के खिलाफ खोला मोर्चा
- Admin Admin
- Oct 15, 2024
अररिया, 15 अक्टूबर(हि.स.)।
बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग की ओर से जारी रैंकिंग सूची में अररिया के सबसे फिसड्डी अर्थात 38वें स्थान पर रहने पर सदर विधायक आबिदुर रहमान अंचल कार्यालय और उसके कर्मचारी तथा पदाधिकारी के खिलाफ मुखर हो गए हैं।
उन्होंने राजस्व विभाग के आंकड़े में जिले के फिसड्डी होने को दुखद और चिंताजनक करार दिया।।विधायक आबिदुर रहमान ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही उन्होंने डीएम को पत्र लिखकर सदर अंचल कार्यालय के कार्यकलापों से अवगत कराया था। जहां सीओ से लेकर हरेक कर्मचारी द्वारा बिना रिश्वत लिए किसी तरह का काम नहीं करने से जनता को हो रही परेशानी पर ध्यान आकृष्ट कराया गया था।
विधायक ने कहा कि राजस्व विभाग की ओर से जारी आंकड़े ने इस बात की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा कि एरिया अंचल कार्यालय रिश्वतखोरी से अभिशप्त है। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक बिना रिश्वत के पैसे लिए किसी तरह का काम नहीं करते हैं।रिश्वत देने वाले का जायज नाजायज सभी तरह का काम हो जाता है।म्यूटेशन, लगान रशीद कटाने,परिमार्जन,नाम सुधार जैसे कार्यों के लिए अधिकारी से लेके कर्मचारी तक मोटी रकम की मांग खुलेआम करते हैं।अंचल में कार्य नहीं होने पर जिले का फिसड्डी होने को लाजिमी करार दिया।
उन्होंने कहा कि डीएम नए आए हैं और योगदान के साथ ही बाढ़ और दशहरा जैसे पर्व सामने आ गए।विधायक ने डीएम से राजस्व विभाग की समीक्षा कर दोषी अधिकारी और कर्मचारियों को दंडित करने की मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर