महिला बाल एवं विकास निगम की ओर से प्लस टू कलावती कन्या उच्च विद्यालय में कार्यक्रम
- Admin Admin
- Nov 20, 2025

अररिया 20 नवम्बर(हि.स.)।
विश्व बाल दिवस के मौके पर महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत गुरुवार को रानीगंज के राजकीयकृत प्लस टू कलावती कन्या उच्च विद्यालय में बालिकाओं के बीच शैक्षणिक, शारीरिक यथा कबड्डी, म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया।
इसके बाद छात्राओं को बाल अधिकार, शिक्षा के महत्व, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में खेल भावना, आत्मविश्वास, टीम भावना तथा नेतृत्व क्षमता का विकास करना था।
प्रतियोगिता में विद्यालय की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रानीगंज ने बच्चों को उनके अधिकार, सुरक्षा, स्वस्थ और भविष्य निर्माण से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित करते हुए विश्व बाल दिवस का महत्व बताया।
कार्यक्रम के अंत में विजेता टीम को खेल कीट यथा बैडमिंटन, फुटबॉल आदि देकर सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागी बालिकाओं को प्रेरित करने हेतु बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं लोगोयुक्त टी शर्ट एवं टोपी दिया गया। उक्त कार्यक्रम में केंद्र प्रसाशक, केस वर्कर वन स्टॉप महिला पर्यंवेक्षिका स्कूल के बालिका, शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



