एसपी ने जीविका दीदियों को मिले दस हजार रूपये को लेकर किया सचेत
- Admin Admin
- Sep 28, 2025
अररिया 28 सितम्बर(हि.स.)।
एसपी अंजनी कुमार ने जीविका दीदियों को रोजगार को लेकर मिले दस हजार रूपये के सन्दर्भ में माइक्रो फाइनेंसकर्मियों के द्वारा परेशान या तंग किए जाने को लेकर सचेत किया है।
मुख्यमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत मिले रकम दस हजार जीविका दीदियों को सरकार के द्वारा स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनने को लेकर दिया गया है। उस रकम को लेकर किसी माइक्रो फाइनेंस या किसी महाजन के द्वारा लोन क़े विरुद्ध इस रकम को निकल कर देने के लिए दबाव दिए जाने पर एसपी ने माइक्रो फाइनेंस कर्मी और महाजन के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।
एसपी ने जीविका दीदियों को आगाह करते हुए कहा कि यदि कोई इस तरह का शिकायत मिलती है तो उसकी शिकायत थाना के साथ व्यक्तिगत तौर पर उसे कर सकते हैं।शिकायत के आलोक में विधि सम्मत कार्रवाई होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



