फारबिसगंज थाना के वार्षिक निरीक्षण में एसपी अंजनी कुमार ने जताया संतोष
- Admin Admin
- Apr 13, 2025

अररिया, 13 अप्रैल(हि.स.)।
एसपी अंजनी कुमार ने रविवार को फारबिसगंज थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। एसपी के आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एसपी ने थाना परिसर के सभी कमरों का निरीक्षण किया, जिसमें मालखाना, सिरिस्ता रूम, लॉकअप, कार्यालय कक्ष समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थान शामिल थे।निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना परिसर की साफ-सफाई और अभिलेखों के रख-रखाव की भी जांच की। उन्होंने मालखाना में रखे पुराने पटाखों और विस्फोटक सामग्री की उचित तरीके से साफ-सफाई और निबटारे को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
एसपी अंजनी कुमार ने डीएसपी मुकेश कुमार साह, थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह समेत सभी थाना प्रभारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कानून-व्यवस्था की भी समीक्षा की। बैठक में लंबित मामलों की प्रगति, जनता से संवाद, अपराध नियंत्रण एवं पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर चर्चा की गई।एसपी ने पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा और संवेदनशीलता के साथ जनता की सेवा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि थाने को आम लोगों के लिए भरोसेमंद और न्यायसंगत स्थान बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
मौके पर एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि फारबिसगंज थाना का निरीक्षण संतोषजनक रहा। थाना परिसर की साफ-सफाई, रिकॉर्ड संधारण और अनुशासन की स्थिति अच्छी पाई गई। कुछ स्थानों पर सुधार की आवश्यकता है। विशेषकर मालखाना और सिरिस्ता रूम की व्यवस्थित सफाई और विस्फोटक सामग्री के सुरक्षित निबटारे को लेकर निर्देश दिए गए हैं। पुलिस जनता की सेवा में तत्पर है, और हम चाहते हैं कि थाना आम जनता के लिए एक भरोसेमंद स्थान बने, जहां उन्हें न्याय मिले और उनकी समस्याओं का समाधान हो।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर