रात के बाद सुबह भी एसपी समेत पुलिस अधिकारी वाहन जांच के साथ तस्करी पर रोक को लेकर सड़क पर उतरे

अररिया, 24 दिसम्बर (हि.स.)।

डीजीपी विनय कुमार के वरीय पुलिस अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश का असर अररिया जिला में भी देखने को मिल रहा है।देर रात तक सड़क पर उतरकर वाहन जांच करने वाले अधिकारी सुबह में भी सड़क पर उतरकर चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान का निरीक्षण किया।

एसपी अमित रंजन रात के बाद सुबह वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ यातायात नियमों के पालन को लेकर चलाए जा रहे सघन जांच अभियान का नेशनल हाइवे सहित शहर में जायजा लिया और जांच अभियान में लगे पुलिस अधिकारियों और बलों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।सभी पदाधिकारियों को यातायात नियमों का अनुपालन सख्ती के साथ कराने एवं तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश एसपी के द्वारा दिया गया।

न केवल जिले से गुजरने वाले नेशनल हाइवे बल्कि स्टेट हाइवे और ग्रामीण इलाकों के सड़कों पर भी विधि व्यवस्था संधारण को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर