(अपडेट) असम के हाफलोंग में मुठभेड़, एनएससीएन के तीन उग्रवादी ढेर

हाफलोंग (असम), 29 अप्रैल (हि.स.)। असम के डीमा हसाओ जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में एनएससीएन के तीन उग्रवादी मारे गए। असम पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि डीमा हसाओ जिले के नेशनल प्रोजेक्ट्स (गोल्डन क्वाड्रिलैटरल) के अंतर्गत कार्यरत एनएचएआई को जब एक उगाही पत्र मिला तो इसी के आधार पर असम पुलिस की स्पेशल यूनिट्स और असम राइफल्स ने शनिवार शाम हाफलोंग थाना क्षेत्र के हेरा किलो-न्रियाचिबंग्लो-एन कुबिन-बोरोचानाम-पी कुबिन-मिचिदुई डोएरिंग-चैकाम इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।

लगभग 60 घंटे की तलाशी के बाद मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों की टीम को एन कुबिन और हेरा किलो के बीच के इलाके में हथियारबंद उग्रवादियों का एक समूह मिला। उग्रवादियों ने फोर्स पर फायरिंग की, जिसका जवाब सुरक्षा बलों ने कड़े ढंग से दिया और दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई।

इलाके की तलाशी के दौरान तीन शव बरामद हुए, जिनके पास से दो एके सीरीज़ की राइफलें और एक पिस्तौल मिलीं। मारे गए उग्रवादियों के एनएससीएन के किसी गुट से संबंध होने की आशंका पुलिस ने जताई है। सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर