कुपवाड़ा के करनाह में तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद
- Admin Admin
- Feb 10, 2025
![](/Content/PostImages/35bc66a57515e73385d0c901f935689d_495207434.jpg)
कुपवाड़ा, 10 फरवरी (हि.स.)। कुपवाड़ा जिले के अमरोही, करनाह इलाके में सुरक्षाबलों ने सोमवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेना और पुलिस ने एक खाद्य भंडार भवन के पीछे अभियान चलाया और हथियार व गोला-बारूद बरामद किया। अधिकारी ने बताया कि बरामदगी में दो एके-47 राइफलें, दो एके मैगजीन और 12 राउंड गोला-बारूद शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह