राजस्थान के युवाओं की भारी भागीदारी के साथ बीकानेर में सेना भर्ती रैली का सफलतापूर्वक समापन

बीकानेर, 10 फरवरी (हि.स.)। सेना भर्ती कार्यालय, झुंझुनू द्वारा 06 जिलों के लिए सेना भर्ती रैली स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय स्टेडियम, बीकानेर में आयोजित की गई।

पीआरओ डिफेंस कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार, इन जिलों के युवाओं ने राजस्थान के युवाओं की विशेषता, देशभक्ति की भावना और जोश को प्रदर्शित करते हुए सेना भर्ती रैली में बड़ी संख्या में भाग लिया, जिससे 80 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर को विश्वास है कि आगामी वर्षों में भारतीय सेना में भर्ती के लिए उम्मीदवारों की बड़ी भागीदारी और सफलता होगी। भर्ती रैली में ड्रग टेस्ट भी किया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उम्मीदवार शारीरिक परीक्षण में प्रदर्शन बढ़ाने के लिए अनुचित साधनों का उपयोग नहीं कर रहे हैं।

मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर ने रैली में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए की गई सहयोग और व्यवस्थाओं के लिए नागरिक प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।

जोधपुर और बीकानेर की दो सेना भर्ती रैलियों के समापन के साथ भर्ती वर्ष 2024-25 के लिए भर्ती रैलियां पूरी हो गई हैं। दोनों भर्ती रैलियों का परिणाम मार्च 2025 तक प्रकाशित किया जाएगा और सफल उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए अप्रैल 2025 के अंतिम सप्ताह तक संबंधित रेजिमेंटल केंद्रों पर भेज दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर