उडी में एक सैनिक की दुर्घटनावश गोली लगने से मौत

बारामूला, 05 मार्च (हि.स.)। बारामूला जिले के उडी इलाके में एक सैनिक की दुर्घटनावश गोली लगने से मौत हो गई। मृत सैनिक की पहचान एन.के.बी. तिरुपति राव के रूप में हुई है।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब उसकी सर्विस राइफल गलती से चल गई। उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर