पुलवामा हमले के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले सीआरपीएफ के वीरों को सेना की चिनार कोर ने दी श्रद्धांजलि

श्रीनगर, 14 फरवरी (हि.स.)। भारतीय सेना की चिनार कोर ने आज पुलवामा हमले के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले सीआरपीएफ के वीरों को श्रद्धांजलि दी।

चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि निडर सीआरपीएफ योद्धाओं को श्रद्धांजलि। चिनार योद्धा सीआरपीएफ के उन वीरों को नमन करते हैं जिन्होंने पुलवामा हमले के दौरान कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। उनका बलिदान हमेशा हमारे दिलों में अंकित रहेगा।

पोस्ट में लिखा गया कि सीआरपीएफ के अदम्य साहस को सलाम जो हमारे राष्ट्र की रक्षा और कश्मीर में शांति और विकास सुनिश्चित करने के लिए सबसे कठिन चुनौतियों का सामना करना जारी रखे हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर