ह्यूमैनिटी पब्लिक स्कूल की अर्पिता ने यूटी-स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में बाजी मारी

जम्मू। स्टेट समाचार
ह्यूमैनिटी पब्लिक स्कूल, बस्सी कलां, बाडी-ब्राह्मणा की छात्रा अर्पिता ने नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (एनएचपीसी), जम्मू द्वारा आयोजित यूटी-स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में 9,500 रूपये का नकद पुरस्कार और प्रशंसा प्रमाण पत्र प्राप्त करके अपने स्कूल का नाम रोशन किया। एनएचपीसी कार्यालय परिसर, जेडीए कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, नरवाल, जम्मू में आयोजित प्रतियोगिता में ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस कार्यक्रम का विषय "ऊर्जा बचाओ" था, जहां अर्पिता ने अपनी रचनात्मक और प्रभावशाली कलाकृति से निर्णायकों को प्रभावित किया।

 

 

 

 

 

 

बताते चलें कि एनएचपीसी जम्मू ने दो समूहों में बच्चों के लिए यूटी स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इसमें ग्रुप ए (कक्षा 5वीं से 7वीं के लिए) और ग्रुप बी (कक्षा 8वीं से 10वीं के लिए) श्रेणी बनाई गई थी। इस प्रतियोगिता में ह्यूमैनिटी पब्लिक स्कूल बस्सी कलां, बाडी-ब्राह्मणा की अर्पिता ने शानदार प्रदर्शन किया। वह ग्रुप ए श्रेणी से भाग ले रही थीं। अर्पिता ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और एक सुंदर पेंटिंग बनाई। इस प्रतियोगिता के दौरान कला और शिल्प शिक्षकों विकास और दवनीत कौर ने अर्पिता को प्रशिक्षित किया उन्होंने अर्पिता के समर्पित प्रयासों की सराहना की। प्रिंसिपल गौरव चाढ़क ने सुबह की सभा के दौरान स्कूल के सभी इंचार्जों और स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति में अर्पिता को सम्मानित किया और उसके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

   

सम्बंधित खबर