गैर जमानती वारंट के अपराधियों को अधिक से अधिक गिरफ्तार करें: राजेश सिंह
- Admin Admin
- Sep 16, 2025
—अपर पुलिस आयुक्त अपराध ने वरूणा जोन के कार्यो की समीक्षा की
वाराणसी,16 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह ने कमिश्नरेट के वरूणा जोन के अफसरों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त ने वरूणा जोन में लूट, नकबजनी, चोरी , हत्या व अन्य एसआर केस के निस्तारण के प्रगति की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया कि गैर जमानती वारंट के अपराधियों को अधिक से अधिक गिरफ्तार करें। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त ने सीएम डैशबोर्ड, लम्बित विवेचना(एससी/एसटी),गौ तस्करी,गोवध,एनडीपीएस, लूट, हत्या,दहेज हत्या,अपहरण, धर्म परिवर्तन, गैंगस्टर एक्ट/महिला सम्बन्धित अपराध की समीक्षा की । इन मामलों में अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ उन्होंने आईआईएसएसओ पोर्टल पर लम्बित विवेचना (बलात्कार एवं पाॅक्सो सहित बलात्कार एवं जनसुनवाई पर अब तक की कार्रवाई की भी समीक्षा की। बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन ,सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ ,सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया,वरुणा जोन के सभी थाना प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी



