मुंबई, 27 सितंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में निकाय चुनाव की हलचलें तेज होती जा रही हैं। संभावना है कि चुनावी कार्यक्रम की घोषणा अगले साल जनवरी महीने में हो सकती है। इसी बीच अंडरवर्ल्ड डॉन अरूण गवली की दूसरी बेटी एडवोकेट योगिता गवली ने भी राजनीति में उतरने का एेलान किया है।
अरूण गवली उर्फ डैडी हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं। उन्होंने अखिल भारतीय सेना का गठन किया है और वे विधायक भी रह चुके हैं। उनकी पार्टी ने मुंबई मनपा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। अरुण गवली सक्रिय राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे, लेकिन उनकी दोनों बेटियां पूर्व नगरसेविका गीता और एडवोकेट योगिता चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं।
पूर्व नगरसेविका गीता गवली के नेतृत्व में पार्टी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। अब योगीता भी राजनीति में कदम रखने जा रही हैं। कुछ महीने पहले अरुण गवली की भाभी वंदना शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हुई थीं। योगिता उनकी सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। गीता ने बताया कि उनके पिताजी अब जेल से बाहर हैं। विभाग में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों के कारण हमें सफलता मिलेगी। हम दोनों बहनें चुनाव जीतेंगी। योगिता वार्ड संख्या 207 से चुनाव लड़ेंगी और वह वार्ड संख्या 212 से मनपा चुनाव लड़ेंगी।
योगिता के अनुसार मैं एक एनजीओ के माध्यम से भायखला विभाग के लोगों के साथ लगातार संपर्क में रहती हूं। लोग मुझे न केवल डैडी की बेटी के रूप में बल्कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं। मुझे चुनाव में जरूर फायदा होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार



