प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज को डॉक्टरेट की मानद उपाधि

योगीराज ने तैयार की थी अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति

बीकानेर, 26 मार्च (हि.स.)। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की स्थापना के पश्चात विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम बार राज्यपाल के अनुमोदन पश्चात देश के ख्याति नाम मूर्तिकार अरुण योगीराज को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई।

विश्वविद्यालय के अतिरिक्त कुल सचिव एवं मीडिया प्रभारी डॉक्टर विठ्ठल बिस्सा ने बताया कि योगीराज द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में महान महापुरुषों की मूर्तियां अपने हाथों से तैयार की है। देश-विदेश की विभिन्न संस्थाओं द्वारा मूर्ति कला में उनके दिए गए अमूल्य योगदान के कारण उनको विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया है। योगीराज द्वारा कर्तव्य पथ पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस, अमरनाथ मंदिर एवं अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति भी तैयार की है। कला के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के कारण विश्वविद्यालय विद्या परिषद एवं प्रबंध बोर्ड द्वारा लिए गए निर्णय का अनुमोदन विश्वविद्यालय कुलाधिपति द्वारा किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर