युवा जदयू के प्रदेश महासचिव अरवाज रजा बने मधेपुरा जिले के युवा समन्वयक
- Admin Admin
- Jun 20, 2025
अररिया, 20 जून(हि.स.)।
युवा जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश महासचिव अरबाज रजा को मधेपुरा जिले का समन्वयक बनाया गया है।
यह दायित्व उन्हें संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, युवाओं को पार्टी से जोड़ने और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए सौंपा गया है।
प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि अरबाज रजा की सक्रियता, सांगठनिक पकड़ और युवाओं के बीच लोकप्रियता को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी को विश्वास है कि उनकी नियुक्ति से मधेपुरा जिले में युवा जदयू का संगठन और भी मजबूत होगा।
नवनियुक्त जिला समन्वयक अरबाज रजा ने प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे संगठन की अपेक्षाओं पर खड़ा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और मधेपुरा जिले को युवा राजनीति का मजबूत गढ़ बनाने में सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में यह नियुक्ति पार्टी की चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा मानी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



