बिना बाजुओं के क्रिकेटर ने आर्यन कॉलेज के स्टूडेंट्स संग शैक्षिक प्रतिभा से देशसेवा की ली शपथ

बिना बाजुओं के क्रिकेटर ने आर्यन कॉलेज के स्टूडेंट्स संग शैक्षिक प्रतिभा से देशसेवा की ली शपथ

कारगिल युद्ध की 25 वीं वर्षगांठ पर बिना बाजुओं के क्रिकेटर ,जे एंड के पैरा क्रिकेट टीम के कैप्टन आमिर लोन ने आर्यन कॉलेज के स्टूडेंट्स संग ली देशप्रेम की शपथ, आमिर ने कहा सरहद पर दिनरात प्रहरियों के प्रति हमारा भी कुछ कर्तव्य ,देश की प्रगति व उन्नति में स्टूडेंट्स दें अपनी शैक्षिक योग्यता द्वारा पूरा पूरा योगदान।
बता दें कि साल 1999 में जब हम सभी अपनी- अपनी जिंदगी में मस्त थे, तब हमारे देश के वीर सैनिक कठिन परिस्थितियों में दुश्मन से लड़ रहे थे। कारगिल के बर्फीले पहाड़ों पर, 16,000 फीट की ऊंचाई पर, उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा की. कारगिल युद्ध सिर्फ एक युद्ध नहीं था, बल्कि यह बलिदान और साहस की गाथा थी। हमारे सैनिकों ने न केवल दुश्मन को पराजित किया, बल्कि उन्होंने देश के युवाओं में देशभक्ति की भावना को भी जगाया।
इस पावन मौके पर आर्यन कॉलेजस के चेयरमैन डॉ अंशु कटारिया ने स्टूडेंट्स को अपनी शैक्षिक प्रतिभा से देश सेवा को प्रेरित किया

   

सम्बंधित खबर