चाचा भतीजे व भांजे का शव गांव आते ही परिजनों में मातम छाया
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
हाईवे पर कंटेनर ने रौंदा था बाइक सवार चाचा भतीजे व भांजे को ग्रामीणों की आंखों से छलके आंसूहमीरपुर, 3 फरवरी (हि.स.)। सोमवार को राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहगांव में सड़क हादसे का शिकार हुए चाचा भतीजे के शव आने से गांव में शोक का माहौल उत्पन्न हो गया और ग्रामीणों के आंखों से आंसू निकल पड़े। बता दें कि मऊरानीपुर हाईवे पर एक कंटेनर ने बाइक सवार चाचा भतीजे व भांजे को रौंद दिया था। इस हादसे से तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। मऊरानीपुर पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
सोमवार को चाचा भतीजे का शव गांव आते ही परिजनों में मातम सा छा गया और ग्रामीणों की आंखों में आसूं छलक पड़े। राठ कोतवाली क्षेत्र के बहगांव के निवासी 19 वर्षीय अंकित पुत्र संतोष अपने 36 वर्षीय चाचा धर्मेंद्र पुत्र हरदयाल के साथ शनिवार को अपनी बुआ रजनी के लिए मऊरानीपुर के चुरारा गांव में लड़का देखने के लिए चला गया था। रविवार को चाचा भतीजे वापस बाइक से लौट रहे थे। तभी रास्ते में धर्मेन्द्र ने अपने भांजे मप्र के रायपुर थाने के टेहरका निवासी 17 वर्षीय सोनू को भी साथ ले लिया था। तभी मऊरानीपुर हाईवे पर कंटेनर ने टक्कर मार दी थी। जिससे तीनों की मौत हो गई थी। सोमवार को गांव में एक साथ चाचा भतीजे का शव देखकर ग्रामीणों के रोंगटे खड़े हो गए और आंखों से आंसू छलक पड़े। चाचा भतीजे के अंतिम संस्कार में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक के पिता ने बताया कि उसके तीन पुत्र श्यामकरन, संतोष, धर्मेंद्र थे। धर्मेन्द्र मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। वह 14 दिन पहले ही पिता बना था। पति की मौत पर पत्नी नीतू और मां अशोकरानी सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतक अंकित के पिता संतोष ने बताया कि उसके दो पुत्र अंकित, अमित व एक पुत्री काजल है। वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। उसका बड़ा पुत्र 11वीं कक्षा का छात्र था। पुत्र की मौत पर मां ऊषा सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा