फारबिसगंज/अररिया, 11 जनवरी (हि.स.)।अररिया के रानीगंज में सड़क हादसे में आशा कार्यकर्ता की माैत हाे गयी। बताया जा रहा है कि रानीगंज प्रखंड के भरेल वार्ड नंबर-1 की रहने वाली मंजुला देवी शनिवार दोपहर में बसैठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक गर्भवती महिला के साथ मौजूद थी और वे डॉक्टर की लिखी गई दवा लेने के लिए बाहर जा रही थी तभी स्पीड में आ रही एक बेकाबू टोटो रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी।
गंभीर रूप से घायल मंजुला देवी को स्थानीय लोगों और परिजनों ने तुरंत रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया और फिर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, उनकी मौत रास्ते में ही हो गई। अररिया सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है की मंजुला देवी रानीगंज प्रखंड के बसैठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ता के रूप में अपनी सेवाएं दे रही थी.वही, उनकी असमय मृत्यु के बाद परिवार और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar