-समर्थकों ने भावुक होकर श्रद्धासुमन किए अर्पित
गुरुग्राम, 28 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय चौ. ओमप्रकाश चौटाला की तेजाखेड़ा फार्म से अस्थियां लेकर रामपाल माजरा, अर्जुन चौटाला और आदित्य देवीलाल शनिवार को गुरुग्राम पहुंचे। यहां समर्थकों ने पूर्व सीएम को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। गुरुग्राम से अस्थि कलश यात्रा फरीदाबाद, पलवल, नूंह, बहादुरगढ़ (झज्जर), सांपला (रोहतक) होते हुए सोनीपत पहुंची।
स्वर्गीय चौ. ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। शौक सभाओं में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया। पूर्व सीएम के अस्थि कलश को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। लोगों ने भावुक होते हुए स्व. ओमप्रकाश चौटाला के जाने को कभी पूरी न होने वाली अपूर्णीय क्षति बताया। सभी सात जिलों को एक-एक अस्थि कलश दिया गया, जिसे वहां के लोगों ने नहर में बहा दिया।
शोक सभा में विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला ने कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला ने हमेशा जननायक चौ. देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम किया। अब उनका प्रयास रहेगा कि चौटाला साहब द्वारा दिखाए मार्ग पर चलकर उनके अधूरे कामों को पूरा करें।
अर्जुन चौटाला ने कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला आज भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन कार्यकर्ताओं के दिल में वो हमेशा जिंदा रहेंगे। फतेहाबाद के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के साथ बिताए समय को याद किया। उन्होंने कहा कि स्व. ओमप्रकाश चौटाला के शासन को आज भी हरियाणा के लोग याद करते हैं।
इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला ने अपना सम्पूर्ण जीवन किसान और कमेरे वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था। वे लोगों के सुख-दुख में हमेशा शामिल रहे। उनके जाने से आज किसान और कमेरे वर्ग की आवाज शांत हो गई है। रामपाल माजरा ने कहा कि स्व. ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर प्रदेशभर से लाखों लोग उनके अंतिम दर्शन नहीं कर पाए थे। ऐसे में उन्होंने चौटाला परिवार से आग्रह किया कि उनके अस्थि कलश हर जिले में लेकर जाया जाए, ताकि उनके समर्थक अपने प्रिय नेता को श्रद्धासुमन अर्पित कर सकें।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा