चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मंदिरों और घरों में हुआ महागौरी पूजन

मुरादाबाद, 05 अप्रैल (हि.स.)। पीतल नगरी मुरादाबाद में शनिवार को चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर महागौरी पूजन घरों व मंदिरों में संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने महा अष्टमी पर अपने घरों में कन्याओं को बुलाकर कन्या पूजन किया व उन्हें हलवा चने का प्रसाद खिलाकर नवरात्रि व्रत संकल्प को पूर्ण किया। वहीं अति सिद्ध पीठ प्राचीन श्री काली माता मंदिर लालबाग में आठवें दिन भी मेला जारी रहा। मंदिर पहुंचे भक्तों ने माता रानी को श्रृंगार, प्रसाद, चुनरी, फल-फूल इत्यादि चढ़कर मन्नत मांगीं।

चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर महानगर के मंदिरों व घरों में लोगों ने सर्वप्रथम पूजा अर्चना की इसके बाद आठ कन्याओं को बुलाकर उनके चरण पखारे। कन्याओं के रोली का तिलक लगाकर, कलावा बांधा और पूजन किया। इसके बाद उनके चरण छूकर हलवा चने का प्रसाद खिलाया व उन्हें गिफ्ट, बर्तन, रुपए, चुनरी आदि भेंट किया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर