हिसार : मेडिकल स्टोर संचालक को वॉयस मैसेज भेजकर मांगे दो करोड़

सिविल लाइन थाना में दी शिकायत,

पुलिस कर रही जांच

गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम

से मांगी गई दो करोड़ की रंगदारी

हिसार, 11 अगस्त (हि.स.)। कुछ

दिनों की राहत के बाद एक बार फिर शहर में धमकी देने व रंगदारी मांगने का मामला सामने

आया है। भादरा में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की

हत्या के बाद चर्चा में आए गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर सेक्टर 16-19 में निवासी

शारदा मेडिकल स्टोर से दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। मेडिकल स्टोर संचालक राजेंद्र

शर्मा को रोहित गोदारा के नाम से व्हाट्सएप पर एक वॉयस मैसेज मिला है, जिसमें रंगदारी

की मांग गई है।

वॉयस मैसेज में लिखा गया कि

‘राजेंद्र क्या हाल चाल है, रोहित गोदारा बोलू हूं, इतनी हिम्मत होगी कै, दो-दो नंबर

ब्लॉक करे, दो करोड़ की फरौती खातर (कारण) फोन करया है। पता कर लिए लाइन पर आजा, नहीं

तो घर परिवार में ध्यान रखना कुत्ता भी कोनी छोड़ां, मार्केट में पता कर लिए ब्लॉक

करें तै क्या होएवे है, दो दिन का टाइम है, दो दिन में ना करिए फिर बताऊंगा, ब्लॉक

करां तै कै होवे, दो दिनां में बताइए’।

शनिवार रात को वॉयस मैसेज मिलने

के बाद राजेंद्र शर्मा ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दी है। पुलिस जांच कर रही है

कि कहीं यह वॉयस मैसेज किसी की शरारत तो नहीं है। एसपी दीपक सहारण का कहना है कि साइबर

एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है, जल्द ही पता चल जाएगा कि धमकी देने वाला कौन है।

ज्ञात रहे कि मेडिकल स्टोर संचालक

से रंगदारी मांगने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ 32 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर के लूणकरणसर का रहने वाला है। वह कई वर्षों से अपराध

की दुनिया में है। रोहित गोदारा राजस्थान में ही व्यापारियों से पांच करोड़ से लेकर

17 करोड़ रुपये तक की रंगदारी मांग चुका है। उस पर सीकर में गैंगस्टर राजू तेहट की

हत्या का भी आरोप है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी उसका नाम सामने आया था। रोहित

गोदारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के लिए काम करता है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

   

सम्बंधित खबर