
गुवाहाटी, 7 अप्रैल (हि.स.)। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति गहरी सराहना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जो लोग समाज को स्वस्थ रखने के लिए अपनी ड्यूटी से कहीं बढ़कर काम करते हैं, हम उनके प्रति अपना आभार प्रकट करते हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य संस्थानों को मजबूत करने, स्वास्थ्य पेशेवरों को प्रोत्साहित करने और सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं को सार्वभौमिक बनाने के लिए संसाधनों को प्राथमिकता देना जारी रखेगी।
उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ समाज की नींव मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था पर टिकी होती है और यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश