मुख्यमंत्री ने की सड़क सुरक्षा पर समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीर।

डिब्रूगढ़ (असम), 24 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा पर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में संबंधित विभागों और अधिकारियों के साथ सड़क हादसों को कम करने के उपायों पर चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक्स पर साझा किया कि असम में सड़क हादसों में होने वाली मौतों में 14 फीसदी की कमी आई है। हालांकि, जनवरी तक का समय इन आंकड़ों को बनाए रखने के लिए बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों के मौसम को ध्यान में रखते हुए सड़क सुरक्षा को और सख्त बनाने के लिए व्यापक कदम उठाए जाएंगे।

डॉ. सरमा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा के लिए ठोस एक्शन प्लान तैयार किया जाए और अब तक की प्रगति की समीक्षा की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार सड़क हादसों को कम करने और हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी को रात 7 बजे के बाद सड़क किनारे पार्क होने वाली गाड़ियों पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर