मुख्यमंत्री ने जनता को सस्ती दर पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने की तैयारियों की समीक्षा की
- Admin Admin
- Oct 13, 2025
गुवाहाटी, 13 अक्टूबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज लोक सेवा भवन में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में जनता को सस्ती दरों पर चावल, चीनी और नमक उपलब्ध कराने की तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में सरकार के उस निर्णय के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की गई जिसके तहत जनवरी 2026 से अरुणोदय लाभार्थी परिवारों को प्रत्येक रसोई गैस सिलेंडर की खरीद पर 250 रुपये प्रदान किए जाएंगे। यह कदम आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को अतिरिक्त राहत देने के उद्देश्य से उठाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



