असम सरकार ने 7,817 पूजा समितियों को दिया अनुदान

गुवाहाटी, 24 सितम्बर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने घोषणा की कि राज्य सरकार ने दुर्गा पूजा समितियों को आर्थिक सहायता के रूप में 10-10 हजार रुपये की राशि प्रदान की है। इस बार राज्यभर की 7,817 पूजा समितियों को यह अनुदान दिया गया है।

सरकार की ओर से यह राशि पहले ही संबंधित उपायुक्तों को सौंप दी गई है, ताकि समितियों तक समय पर वितरित की जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते वर्षों की तरह इस वर्ष भी सरकार चाहती है कि असम में दुर्गा पूजा उत्सव सुचारू और भव्य तरीके से मनाया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर