आत्मनिर्भर दुग्ध क्षेत्र की ओर असम सरकार का बड़ा कदम: मुख्यमंत्री

गुवाहाटी, 16 अप्रैल (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि राज्य में दुग्ध उत्पादकों की आय बढ़ाने और असम की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार ने एक 7 वर्षीय दुग्ध विकास योजना तैयार की है। इस योजना का उद्देश्य हर साल 10 लाख लीटर दूध का उत्पादन सुनिश्चित करना है।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया, जिसके तहत राज्य के दुग्ध क्षेत्र को अधिक मजबूत बनाने और उत्पादन व विपणन प्रक्रिया को उन्नत करने के लिए चार दुग्ध प्रसंस्करण परियोजनाओं की गतिविधियां केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल 'नॉर्थ ईस्ट डेयरी एंड फूड्स लिमिटेड' को सौंपी जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह कदम असम को आत्मनिर्भर दुग्ध उत्पादन की दिशा में आगे बढ़ाएगा और किसानों के जीवन स्तर में सुधार लाने में सहायक सिद्ध होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर