असमः मालीगांव में 70वां जोनल रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह आयोजित
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
गुवाहाटी, 11 जनवरी (हि.स.)। राजधानी गुवाहाटी के मालीगांव स्थित रंग भवन में 70वां जाेनल रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में आयोजित हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए, महाप्रबंधक और वरिष्ठ अधिकारियों ने पूसीरे में संरक्षा, समय की पाबंदी और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने में उनके प्रोफेशनलिज्म, टीम वर्क और निरंतर प्रयासों के लिए पुरस्कार पाने वालों की तारीफ़ की। उन्होंने कर्मचारियों के बीच योग्यता को पहचानने और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दोहराया।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने रविवार काे बताया कि 10 जनवरी की देर शाम को आयोजित समारोह में पूसीरे के पांच मंडलों और मुख्यालय के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी बेहतरीन सेवा, प्रोफेशनल उत्कृष्टता और दक्षता, संरक्षा और यात्री सेवाओं को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रतिष्ठित विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (वीआरएसपी), 2025 से सम्मानित किया गया। कुल 49 पुरस्कार विजेताओं को उनके समर्पण और विभिन्न कार्य क्षेत्रों में शानदार परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया।
पुरस्कार पाने वालों में सामान्य प्रशासन, वाणिज्य, चिकित्सा और संकेत एवं दूरसंचार विभाग से दो-दो और कार्मिक, सेफ्टी एंड सिक्योरिटी और भंडारण विभाग से एक-एक पुरस्कार प्राप्तकर्ता शामिल हैं। इन अधिकारियों को उनके प्रभावी प्रशासनिक सहयोग, रेलवे के ग्राहक केंद्रित सेवाओं, स्वास्थ्य सेवा, तकनीकी विशेषज्ञ और संरक्षा एवं परिचालन प्रणाली को मज़बूत बनाने में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इसके अलावा, बिजली और परिचालन विभाग से 7-7, यांत्रिक विभाग से 8 और सिविल इंजीनयरी विभाग से सर्वाधिक 15 कर्मचारियों को यह सम्मान प्रदान किया गया। ट्रैक्शन एवं लोको ऑपरेशन, ट्रेन ऑपरेशन एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट, रोलिंग स्टॉक मेंटेनेंस, कारखाना, कोचिंग डिपो, ट्रैक मेंटेनेंस और अवसंरचना विकास में उनके सराहनीय प्रयासों ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के समग्र प्रदर्शन और विश्वसनीयता को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।
विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (वीआरएसपी), 2025 के पुरस्कार विजेताओं में कोचिंग अनुरक्षण और सेवाओं में अपने शानदार प्रदर्शन और उत्कृष्टता के लिए सर्वश्रेष्ठ कोचिंग डिपो का अवार्ड कोचिंग डिपो, कामाख्या को प्रदान किया गया।
समारोह में पूसीरे मुख्यालय के प्रधान विभागाध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और अपने-अपने क्षेत्र में लगन और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई दी। ----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय



