मणिपुर में असम राइफल्स ने बड़े पैमाने पर हथियार और गोला-बारूद किए बरामद

मणिपुर में असम राइफल्स द्वारा बरामद हथियार और गोला-बारूद की तस्वीर।मणिपुर में असम राइफल्स द्वारा बरामद हथियार और गोला-बारूद की तस्वीर।

इम्फाल, 13 जनवरी (हि.स.)। असम राइफल्स की स्पीयर कॉर्प्स के अधीनस्थ सैनिकों ने विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर मणिपुर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर थौबल, काकचिंग, चुराचांदपुर और कांगपोकपी जिलों के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।

इस अभियान के दौरान 19 हथियार बरामद किए गए, जिनमें स्वचालित हथियार, राइफलें, पिस्तौल, देसी मोर्टार, सिंगल बैरल राइफल, विस्फोटक, ग्रेनेड, गोला-बारूद और युद्धक जैसी सामग्री शामिल हैं। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई को राज्य में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर