त्रिपुरा में असम राइफल्स ने 5.1 करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट जब्त की

अगरतला, 16 जून (हि.स.)। असम राइफल्स ने त्रिपुरा में तस्करी की एक बड़ी कोशिश नाकाम की है। असम राइफल्स की टीम मे 5.1 करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट जब्त की है। एक तस्करी विरोधी अभियान के तहत राजधानी अगरतला के चंद्रपुर क्षेत्र से सिगरेट की इस बड़ी खेप को जब्त किया गया है। हालांकि, इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।

असम रायफल्स के मुताबिक खुफिया सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए सैनिकों ने एक लक्षित अभियान चलाया, जिसमें भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी किए जाने के संदेह में प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट के 170 कार्टन बरामद किए गए। जब्ती के बाद, आगे की जांच और उचित कानूनी कार्रवाई के लिए विदेशी सिगरेट को तुरंत सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

असम राइफल्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह अभियान अवैध सीमा पार व्यापार से निपटने और भारत की आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए उनके चल रहे प्रयासों को दर्शाता है। बल सीमावर्ती क्षेत्रों, विशेष रूप से पूर्वोत्तर क्षेत्र में तस्करी वाले इलाकों में कड़ी निगरानी बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह जब्ती न केवल तस्करी के प्रवाह को रोकने में एक बड़ी सफलता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर खुफिया जानकारी से प्रेरित, समन्वित अभियानों के रणनीतिक महत्व को भी दर्शाती है।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर