‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान की सैन्य ताकत को किया ध्वस्त : दिलीप सैकिया
- Admin Admin
- May 11, 2025

गुवाहाटी, 11 मई (हि.स.)। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भारतीय नागरिकों पर हुए बर्बर आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा चलाया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पाकिस्तान की सैन्य संरचना को तहस-नहस करने में बेहद सफल रहा।
सैकिया ने कहा कि इस ऑपरेशन में भारत के सुरक्षा बलों ने रणनीतिक और सटीक हमलों के जरिए पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम, हमले-प्रतिरोधी ढांचे और जरूरी सैन्य संसाधनों को नष्ट कर दिया।
रावलपिंडी के नूरखान एयरबेस, रफीक़ी एयरबेस, मुरिद और चुकूर एयरबेस जैसे ठिकानों पर हमलों से पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक और सुरक्षा क्षमताएं बुरी तरह प्रभावित हुईं।
शियालकोट, चनियां, गिलगिट के स्कार्दू और कराची के पास के वोलारी ठिकानों पर हमले से पाकिस्तान के उत्तर और पश्चिमी हिस्सों की सैन्य संचार व्यवस्था को कमजोर किया गया।
सैकिया ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की सुरक्षा क्षमता और आतंक को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान को सख्त संदेश देने वाला मील का पत्थर साबित होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश