असम से 18 घुसपैठिये भेजे गए वापस बांग्लादेश, मुख्यमंत्री का सख्त संदेश

गुवाहाटी, 08 सितम्बर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए हर कानूनी कदम उठा रही है कि वापस भेजे गए घुसपैठिये दोबारा असम की धरती पर प्रवेश न कर सकें।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को जानकारी दी कि बीती रात 18 अवैध घुसपैठियों को बांग्लादेश वापस भेजा गया। उन्होंने जोर देकर कहा कि असम में दोबारा घुसपैठ रोकने के लिए आवश्यक सभी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर