मेगा झुमुर नृत्य में असम विश्व रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर: बिमल बोरा
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
गुवाहाटी, 10 जनवरी (हि.स.)। असम के सांस्कृतिक कार्य मंत्री बिमल बोरा आज गुवाहाटी के पंजाबारी स्थित सिल्पग्राम में मेगा झुमर नृत्य के लिए चल रहे प्रशिक्षण का मुआयना करने पहुंचे।
मुआयना के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि असम सरकार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की प्रेरणा से असम की सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करने और चाय जनजाति समुदाय के महत्वपूर्ण योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से फरवरी में मेगा झुमुर नृत्य का आयोजन होगा।
आज गुवाहाटी के पांजाबाड़ी स्थित शिल्पग्राम में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का उन्होंने निरीक्षण किया, जो 6 जनवरी से 367 मास्टर ट्रेनरों के लिए चल रहा है। ये ट्रेनर अब विभिन्न जिलों में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगे, ताकि असम एक और विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर सके, जैसे बृहद बिहू नृत्य प्रदर्शन के लिए गिनीज रिकॉर्ड हासिल किया गया था।
इस अवसर पर, प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए पूरी मेहनत से तैयारी करने का आग्रह किया। यह नृत्य मंदार, ढोल, नगाड़ा, और बांसुरी की ताल पर एक लयबद्ध और समन्वित प्रदर्शन होगा, जो दुनिया को मंत्रमुग्ध करेगा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर झूमर नृत्य को परिचित बनाने के उद्देश्य से 24 फरवरी को गुवाहाटी में आयोजित होने वाले एडवांटेज असम 2.0 के हिस्से के रूप में असम मेगा झूमर कार्यक्रम के लिए तैयार है।
उन्होंने प्रशिक्षण की प्रगति का जायजा लेते हुए कहा कि अधिकारियों, कर्मचारियों और कार्यक्रम से जुड़े लोगों और मास्टर ट्रेनरों के साथ उन्होंने बातचीत की।
उन्होंने अधिकारियों और कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों से इस आयोजन के सफल कार्यान्वयन का आह्वान किया। इसमें 7500 से अधिक झूमर कलाकार मादल की थाप पर नृत्य करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश