असम-अरुणाचल सीमा विवाद सुलझाने के लिए क्षेत्रीय समिति की बैठक

असम-अरुणाचल सीमा विवाद सुलझाने के लिए आयोजित क्षेत्रीय समिति बैठक की तस्वीर।

धेमाजी (असम), 17 जून (हि.स.)। असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच लंबे समय से चले आ रहे अंतर-राज्यीय सीमा विवाद को सुलझाने के लिए मंगलवार को गोगामुख स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर), दिरपाई चापोरी में क्षेत्रीय समिति की 5वीं बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता असम सरकार के कैबिनेट मंत्री जयंतमल्ल बरुवा और अरुणाचल प्रदेश सरकार के मंत्री केंटो जिनी ने संयुक्त रूप से की।

धेमाजी ज़िले (असम) तथा लोअर सियांग और ईस्ट सियांग जिलों (अरुणाचल प्रदेश) से जुड़े सीमा विवाद के समाधान हेतु दोनों राज्यों की यह बैठक केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में चल रही क्रमबद्ध और सतत वार्ताओं का हिस्सा रही। अब तक की वार्ताओं में कई विवादित बिंदुओं पर सहमति बनी है और आज की बैठक भी सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई।

पूर्व की बैठकों में अधिकांश विवादित गांवों पर सहमति बन चुकी है। आज की बैठक में शेष बचे कुछ गांवों पर भी आम राय बनी, जिससे कई संवेदनशील विवाद समाप्त हो गए। जिन गांवों में अभी भी मतभेद बाकी हैं, वहां जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में संयुक्त स्थलीय निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया है। इन निरीक्षणों के आधार पर दो माह के भीतर एक समग्र रिपोर्ट तैयार कर समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाया जाएगा।

बैठक में असम सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. रनोज पेगु, सांसद प्रदान बरुवा, विधायक भुवन पेगू, धेमाजी जिला आयुक्त व क्षेत्रीय समिति के सदस्य सचिव राहुल सुरेश जाविर तथा असम क्षेत्रीय समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। अरुणाचल प्रदेश की ओर से विधायक तोजिर काडु, उपाध्यक्ष कार्डो न्यिग्योर, जिला उपायुक्त व समिति के सदस्य सचिव रुज्जुम राक्षप समेत वरिष्ठ अधिकारी व समिति के सदस्य बैठक में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर