आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर व्यय अनुश्रवण दलों का प्रशिक्षण

कटिहार, 16 सितम्बर (हि.स.)। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग के तहत जिला स्तर पर गठित विभिन्न टीमों के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। विकास भवन सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण में उड़नदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो सर्विलांस दल और लेखा दल के सदस्यों को गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इस प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग, नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग और जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर की उपस्थिति में आयोग द्वारा व्यय अनुश्रवण हेतु निर्गत मानक संचालन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में 21 उड़नदस्ता दल, 87 स्थैतिक निगरानी दल, 07 सहायक व्यय प्रेक्षक, 21 वीडियो सर्विलांस दल, 07 वीडियो अवलोकन दल और 07 लेखा दल के सदस्यों ने भाग लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर