विधानसभा ने विधायक वहीद पारा को कारण बताओ नोटिस जारी किया
- Neha Gupta
- Sep 12, 2025

श्रीनगर, 12 सितंबर । जम्मू-कश्मीर विधानसभा सचिवालय ने पुलवामा के विधायक वहीद-उर-रहमान पारा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें यह नोटिस डोडा विधायक मेहराज दीन मलिक की जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत को लेकर सोशल मीडिया पर कथित रूप से भ्रामक और तथ्यात्मक रूप से गलत टिप्पणी करने के लिए दिया गया है।
इस नोटिस में कहा गया है कि पारा की टिप्पणियों से अध्यक्ष के कार्यालय की निष्पक्षता पर आक्षेप लगाने और एक संस्था के रूप में विधानसभा की गरिमा को ठेस पहुंचाने के समान है। यह घटनाक्रम डोडा के जिला मजिस्ट्रेट हरविंदर सिंह के 8 सितंबर को भेजे गए एक पत्र के बाद हुआ है जिसमें विधानसभा सचिवालय को मलिक की पीएसए के तहत हिरासत के बारे में सूचित किया गया था। प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमों के नियम 260 के अनुसार सचिवालय ने सदन के सदस्यों को मलिक की नज़रबंदी के बारे में सूचित करते हुए एक बुलेटिन प्रकाशित किया था।-----------------------



