सहायक अभियन्ता और वाणिज्यिक सहायक तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 13 फ़रवरी (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की भीलवाडा टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय सहायक अभियंता अविविएनएल बनेडा जिला भीलवाडा के सहायक अभियंता मुकेश बैरवा और हाल वाणिज्यिक सहायक प्रथम विनोद को एमआईपी विद्युत कनेक्शन के लिए प्रस्तुत पत्रावली पर अग्रिम कार्रवाई कर डिमांड नोटिस के लिए भिजवा कर ऊपर सभी अधिकारियों से क्लियर करवाने की एवज में तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाडा-प्रथम को परिवादी शिकायत दी कि उसके ऑयल मिल्सके लिए एम.आई.पी विद्युत कनेक्शन के लिए डिमांड नोटिस जारी करने एवं पत्रावली उच्च अधिकारियों तक भिजवाने की एवज में 1 लाख रुपये की रिश्वत राशि की मांग की जा रही है। जिसमें 20 हजार रुपये अपने कार्यालय में ही पूर्व में ही ग्रहण कर लिए तथा 30 हजार रुपये रिश्वत राशि दो दिवस पश्चात परिवादी से लेने पर सहमति हुई । मांग सत्यापन वार्ता के अनुसरण में परिवादी से सहायक अभियन्ता मुकेश बैरवा ने रिश्वत राशि 30 हजार रुपये अपने कार्यालय कार्मिक विनोद कुमार को देने के लिए भिजवाये। कार्यालय कार्मिक विनोद कुमार ने रिश्वत गिनकर अपने पास रखी। जिस पर 30 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वहीं सहायक अभियन्ता मुकेश बैरवा को रिश्वत मामले की पकडा ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर