दस हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया सहायक समाज कल्याण अधिकारी
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
-जनपद उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक में है तैनात
देहरादून, 6 फरवरी (हि.स.)। उत्तरकाशी जनपद के ब्लाक मोरी में तैनात सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोनू कुमार गौतम को सतर्कता विभाग की टीम ने दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।सतर्कता विभाग के टोल फ्री नम्बर 1064 पर मोनू कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी। बताया गया कि मोनू कुमार अटल आवास योजना के तहत आवास दिलाने के लिए 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि रिश्वत न देने पर सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने उनके आवास की फाइल जिला मुख्यालय उत्तरकाशी नहीं भेजी। शिकायत के बाद मोनू कुमार को गुरुवार को पुरोला से सोनाली गांव के पास मोरी जाने वाली रोड पर बुलाया गया। शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते समय सतर्कता की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने उसके आवास की भी तलाशी ली। अब आरोपित के अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के संबंध में पूछताछ की जा रही है। निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेशन ने पकड़ने वाली टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal