सहायक पुलिस उपनिरीक्षक दस हजार रुपये की रिश्वत लेते  गिरफ्तार

जयपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की भीलवाड़ा-द्वितीय टीम ने कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना बनेड़ा जिला शाहपुरा के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) मदनलाल वैष्णव को परिवादी से दस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की भीलवाड़ा-द्वितीय टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि एक्सीडेंट में प्रकरण में त्वरित कार्रवाई कर चालान पेश न्यायालय करने की एवज में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) मदनलाल वैष्णव की ओर से पन्द्रह हजार रूपये की रिश्वत राशि की मांग की जा रही है।

एसीबी की भीलवाड़ा-द्वितीय टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) मदनलाल वैष्णव को दस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपित सहायक उपनिरीक्षक मदनलाल वैष्णव ने शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से तीन हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल लिये थे।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप

   

सम्बंधित खबर