जींद : निर्माण मजदूरों ने बंद किए गए पंजीकरण को बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया
- Admin Admin
- Aug 07, 2025
जींद, 7 अगस्त (हि.स.)। निर्माण मजदूरों ने बंद किए गए पंजीकरण को बहाल करवाने की मांग को लेकर गुरूवार को शहर में प्रदर्शन किया और श्रम मंत्री अनिल विज के नाम मांगों का ज्ञापन सहायक कल्याण अधिकारी को सौंपा। इस दौरान मजूदरों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन से पहले तमाम निर्माण मजदूर नेहरू पार्क में इक्कठे हुए और जनसभा कीद्ध जिसकी अध्यक्षता भवन निर्माण कामगार यूनियन संबंधित सीटू के ब्लॉक प्रधान जोगिंन्द्र ईगराह व संचालन पवन कुमार ने किया।
निर्माण मजदूरों को संबोधित करते हुए यूनियन के जिला सचिव संदीप जाजवान ने बताया कि 10 जुलाई को प्रदेश के कल्याण बोर्ड ने श्रम मंत्री अनिल विज की सिफारिश पर निर्माण मजदूरों के तमाम कार्य पर यह कहकर रोक लगा दी कि कल्याण बोर्ड में भ्रष्टाचार फैला हुआ है जो पंजीकरण करवाने, काम की तस्दीक करवाने, सुविधा राशि जारी करवाने में उजागर हुआ है। इस प्रकार का फैसला बेहद शर्मिंदगी भरा हैं और मजदूर विरोधी हैं जिसे यूनियन किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगी। सीटू जिला सचिव कपूर सिंह ने निर्माण मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बजाए मजदूरों को बलि का बकरा बना रही है।
मजदूरों के तीन-तीन महीनों से सुविधा के आवेदन 100 प्रतिशत पूरे हो चुके हैं लेकिन जांच के नाम पर अस्थाई रोक लगा दी है। बीजेपी सरकार ने शुरू से ही मजदूरों के हकों पर डाका डाला है। कई-कई सालों से कन्यादान, पितृत्व-मातृत्व, स्कूटी, मृत्यु आदि के आवेदनों की राशि रुकी हुई है और आवेदनों पर बार-बार अनाप-श्नाप आपत्तियां लगा रही हैं। इस कारण मजदूरों में सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
आगामी 28 अगस्त को जिला स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा और जिला पर पड़ाव डाला जाएगा। उन्होंने मांग की कि बंद किया गया पंजीकरण तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाए। पास हुए आवेदनों की सहायता राशि जारी की जाए। कल्याण बोर्ड में अधिकारीयों व कर्मचारियों की स्थाई भरती करके स्वतंत्र ढांचा खड़ा किया जाए। 90 दिन के काम की तस्दीक का अधिकार यूनियनों को दिया जाए। फर्जीवाड़ा करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



