सोनीपत: औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं पर एसोसिएशन ने कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन

सोनीपत, 21 मई (हि.स.)। बड़ी इंडस्ट्रियल मैन्यूफैक्चरिंग

एसोसिएशन ने औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम

बुधवार को ज्ञापन पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार

को सौंपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में सीईटीपी

(कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट) की कार्यप्रणाली सही नहीं है, जिससे 113 से अधिक

उद्योगों को गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

एक बाहरी व्यक्ति द्वारा बार-बार

एनजीटी में याचिकाएं दायर की जा रही हैं, जिससे उद्योगपतियों में भय का माहौल बन गया

है। एसोसिएशन ने एचएसआईआईडीसी से सीईटीपी संचालन में जवाबदेही तय करने और उसे ज़ीरो

लिक्विड डिस्चार्ज प्रणाली में अपग्रेड करने की मांग की है। गोयल ने बताया कि एचएसआईआईडीसी

प्लाट आवंटित करता है, लेकिन उद्योग शुरू करने की प्रक्रिया में प्रदूषण एनओसी, बिजली

कनेक्शन और भूजल दोहन की अनुमति मिलने में देरी होती है, जिससे इकाई समय पर शुरू नहीं

हो पाती और उद्योगपति को जुर्माना भुगतना पड़ता है। इस कारण कई निवेशक इकाइयाँ अन्य

स्थानों पर शिफ्ट करने को मजबूर हो रहे हैं।

एसोसिएशन ने मांग की कि सभी अनुमति

आवेदन 30 से 45 दिनों में निपटाए जाएं। यदि तय समय सीमा में कार्रवाई न हो, तो आवेदन

को स्वीकृत माना जाए और एनओसी लंबी अवधि के लिए जारी की जाए। इसके साथ ही बार-बार बिजली कटौती

से उत्पादन प्रभावित हो रहा है। एसोसिएशन ने बिजली व्यवस्था को भी अपग्रेड करने की

मांग की। इस मौके पर विनय कनोडिया, हरिओम थरेजा, विरेंद्र जैन, नरेंद्र नंदा, विनोद

जैन व सुनील बब्बर मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर