शिव सेना ने सरकार के हर फैसले पर समर्थन का आश्वासन दिया

श्रीनगर, 27 अप्रैल (हि.स.)। शिव सेना (यूबीटी) के राष्ट्रीय और स्थानीय नेताओं ने आज जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और जम्मू-कश्मीर में शांति बहाली के लिए केंद्र सरकार के हर फैसले पर पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे ने प्रदेश अध्यक्ष मनीष साहनी और राज्य के वरिष्ठ नेताओं के साथ आज श्रीनगर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और कश्मीर घाटी के पर्यटन स्थल पहलगाम पर धर्म पूछकर हुए घृणित, नापाक और कायरतापूर्ण हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया और धरती पर स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को खत्म करने और सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में सेना की तैनाती बढ़ाने की अपील की।

इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद के खात्मे और शांति बहाली को लेकर केंद्र सरकार और उपराज्यपाल के हर फैसले पर समर्थन का भरोसा दिया गया हे।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर