गुप्तकाशी, 21 नवंबर (हि.स.)। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राइका गुप्तकाशी में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक मीट का समापन धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चमोली जिला शाखा प्रबंधक सूरज ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों का महत्व जीत-हार से कहीं अधिक है। असली मज़ा संघर्ष में होता है। उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि सफलता निश्चित रूप से मिलेगी।
प्रधानाचार्य सुबोध सेमवाल और क्रीड़ा प्रभारी अनिल भट्ट के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छह सदनों ने बयालीस विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। तिलू रौतेली सदन ने 84 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल कर ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता। वहीं, सुमित्रानंदन पंत सदन 78 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहा।
पंकज जोशी, आशीष असवाल और कविता कोटवाल ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सुभाष सेमवाल के दिशा-निर्देशन में यह आयोजन संपन्न हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन