चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान, कई दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना
- Admin Admin
- Apr 11, 2025

भागलपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज नगर प्रबंधक रविश कुमार वर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को मुख्य चौक से लेकर स्टेशन रोड तख अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया। स्वच्छता पदाधिकारी अमित कुमार और टाउन प्लानर सुषमा शिल्पी के देखरेख और बड़ी संख्या में सुल्तानगंज थाना पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय दुकानदारों के द्वारा सड़क के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर चलवाकर मुक्त करवाया गया।
इस दौरान कई दुकानदारों से अतिक्रमण फाइन भी नगर प्रशासन ने वसूला। उल्लेखनीय है कि सुल्तानगंज के स्थानीय दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण किए जाने के कारण दिलगौरी चौक स्टेशन रोड संकीर्ण हो गई थी। इस कारण एनएच 80 पर रोज दिन जाम की समस्या बनी रहती थी। जिससे स्थानीय लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मौके पर टैक्स दारोगा गोपाल झा सहित कई तहसीलदार मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर