आतिशी ने सुनीता विलियम्स की वापसी पर खुशी जताई

नई दिल्ली, 19 मार्च (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने नासा से संबद्ध भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की आज धरती पर सुरक्षित वापसी पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि घर में आपका स्वागत है।

आतिशी ने कहा कि अंतरिक्ष में असाधारण रूप से नौ महीने से अधिक का समय गुजारना साहस और समर्पण का प्रतीक है। आपकी यह भावना लाखों लोगों को प्रेरित करती है। दुनिया आपकी सुरक्षित वापसी का जश्न मना रही है। दुनिया आपके अंतरिक्ष अनुसंधान का लाभ लेने के लिए बेताब है। इस तरह के क्षण लोगों में सपनों को जगाते हैं।

उल्लेखनीय है कि सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर नौ महीने से अधिक समय तक आईएसएस पर रहने के बाद मंगलवार को सुबह 11.05 बजे आईएसएस से पृथ्वी के लिए रवाना हुए। सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर की वापसी स्पेसएक्स के ड्रैगन यान से हुई है। उनकी लैंडिंग 19 मार्च को सुबह 3.27 बजे फ्लोरिडा तट के पास हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर