संग्रामपुर में 112 पुलिस टीम पर हमला, एक गिरफ्तार

-सात नामजद और 30 से 35 अज्ञात पर मामला दर्ज, मुख्य आरोपित गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण, 24 सितंबर (हि.स.)। जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र स्थित बरियरिया गांव में 112 पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया, जिसमें पुलिस जवान चोटिल हो गए जबकि गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त करने के लिए लाठी-डंडा और पत्थरबाजी की गई। पुलिस टीम ने मुख्य आरोपित मुकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम के पीटीसी सरोज कुमार ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर सात नामजद सहित 30 से 35 अज्ञात लोगों पर प्राथमिक दर्ज करायी है।

आवेदन में कहा गया है कि बरियरिया गांव से 112 को फोन आया कि किसी के घर में चोर घुसा हुआ है। इस सूचना पर जब टीम पहुंची तो मुकेश यादव एवं उनके सात सहयोगी व 30 से 35 अज्ञात लोग एक साजिश के तहत पुलिस टीम पर हमला कर दिए और गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने के उद्देश्य से लाठी-डंडा और पत्थर चलाए, जिससे गाड़ी का शीशा टुट गया।

थाना अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर टीम पर हमला के मुख्य आरोपित बरियरिया गांव के मुकेश यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रियासत में जेल भेज दिया गया। शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी व अज्ञात लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर