फेंसेडिल जब्त करने गई बीएसएफ टीम पर हमला, महिलाओं की आड़ में बदमाशों ने की तोड़फोड़

कोलकाता, 17 फरवरी (हि.स.)। नदिया जिले में कृष्णगंज के मथुरापुर इलाके में फेंसेडिल तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने गई बीएसएफ की टीम पर महिलाओं और बदमाशों ने हमला कर दिया। बीएसएफ की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई और जवानों को घेरकर धक्का-मुक्की की गई। बीएसएफ ने इस हमले को लेकर 10 लोगों के खिलाफ कृष्णगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बीएसएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि मथुरापुर के रिवर पंप इलाके में फेंसेडिल की बड़ी खेप छिपाकर रखी गई है और इसे बांग्लादेश में तस्करी करने की योजना थी। इसके बाद सोमवार को बीएसएफ की टीम ने वहां छापेमारी की। लेकिन जैसे ही जवान पहुंचे, इलाके की कुछ महिलाएं उनके सामने आ गईं और विरोध करने लगीं। बीएसएफ का आरोप है कि इन महिलाओं की आड़ में बदमाशों का गिरोह पहले से मौजूद था। इसी दौरान गाड़ी पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जवानों से हाथापाई भी की गई, लेकिन किसी तरह स्थिति को काबू में लाया गया।

कुछ दिन पहले ही बीएसएफ ने नदिया जिले के ही मजदिया इलाके में एक बंकर का पता लगाया था, जहां से बड़ी मात्रा में फेंसेडिल की बोतलें बरामद हुई थीं। इस घटना के बाद पुलिस को शक था कि इलाके में तस्करों का मजबूत नेटवर्क है। मथुरापुर की ताजा घटना से इस आशंका की पुष्टि हो गई है।

बीएसएफ ने हमले को लेकर कृष्णगंज थाने में 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। माना जा रहा है कि इलाके में तस्करी का संगठित नेटवर्क काम कर रहा है, जो सुरक्षा बलों की कार्रवाई को रोकने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर