पलवल, 21 जुलाई (हि.स.)। पलवल जिले के बघौला गांव में शराब पीकर गाली-गलौच का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। आरोप है कि गांव के ही करीब 20 लोगों ने मिलकर एक ही परिवार के चार महिलाओं समेत सात सदस्यों को पीट-पीटकर घायल कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़ितों की आंखों में मिर्च पाउडर भी डाल दिया। झगड़े में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में 14 नामजद सहित 20 के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बघौला गांव निवासी राजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले सागर, सौरभ, गौरव और इंदराज ने मकान किराए पर दिया हुआ है। यहां उनके चाचा के बेटे शिवम और सचिन अक्सर आकर छत पर बैठकर शराब पीते हैं और गाली-गलौच करते हैं। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस की मौजूदगी में मामला शांत हुआ, लेकिन कुछ देर बाद ही आरोपियों ने छत से ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। राजेंद्र अपने भाई अमर सिंह और योगेश के साथ शिकायत करने गए, तो महिलाओं मंजू, आरती, निशा और कविता ने तीनों की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया।
इसके बाद इंदराज के कहने पर सौरभ, गौरव, सागर, सचिन और शिवम हाथों में लाठी, डंडा, लोहे की रॉड, कुल्हाड़ी, तलवार और कस्सी लेकर आए और परिवार पर हमला कर दिया। जब शोर सुनकर परिवार की महिलाएं बीच-बचाव के लिए आईं तो उनके साथ भी मारपीट की गई।
झगड़े में राजेंद्र, उनके भाई अमर सिंह और योगेश, मां, सविता, कांता, रामवती और नंदकिशोर घायल हो गए। गदपुरी थाना पुलिस ने राजेंद्र की शिकायत पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत 14 नामजद समेत 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग



